National

भारत और सऊदी अरब ने रुपये-रियाल में व्यापार करने पर की चर्चा

नई दिल्ली । भारत और सऊदी अरब ने रुपये और रियाल में व्यापार को संस्थागत रूप देने की व्यवहार्यता पर बातचीत की। इसके साथ ही यूनिफाइंड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और रूपे कार्ड पेश किए जाने पर चर्चा की गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी।वाणिज्य मंत्रालय के सोमवार को जारी बयान के मुताबिक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के 18-19 सितंबर को दो दिवसीय रियाद यात्रा के दौरान यूपीआई और रूपे कार्ड पेश करने के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वाणिज्य मंत्री गोयल भारत-सऊदी अरब रणनीतिक भागीदारी परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल हुए।

इस बैठक में पीयूष गोयल और सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज बिन सलमान अल-सऊद ने परिषद के तहत अर्थव्यवस्था और निवेश पर समिति की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में व्यापार और वाणिज्य का दायरा बढ़ाने, व्यापार बाधाओं को दूर करने, सऊदी अरब में भारतीय औषधि उत्पादों के स्वत: पंजीकरण और विपणन मंजूरी, रुपये-रियाल व्यापार को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता, सऊदी अरब में यूपीआई और रूपे कार्ड की शुरुआत जैसे विषयों पर चर्चा हुई।(हि.स)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: