UP Live

क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण व सड़क की दुर्दशा को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरु

महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सभा सोनबरसा से चैनपुर को जोड़ने वाली ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल बारिश की वजह से ध्वस्त होने के कारण कई गाँव का मुख्य सड़क से संपर्क कटने की समस्या व बेलवा घाट से सिसवा मुख्य मार्ग की दुर्दशा को लेकर भाकपा माले ने शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना व जल सत्याग्रह प्रारंभ करने की बात कही थी ।

जिसको लेकर शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ता संजय निषाद के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा बेलवा घाट चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया । इस दौरान संजय निषाद ने कहा है की क्षतिग्रस्त पुल के बगल में विगत दो वर्ष से बन रहा नया पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है जिसके कारण अभी तक पुल नही बन सका है। हमारी मांगे हैं कि तत्काल उक्त पुल का निर्माण हो और बेलवाघाट से सिसवा का मुख्य सड़क जो गड्ढे में तब्दील है, उसे चौड़ीकरण करते हुए तत्काल बनवाया जाए।

इसकी जानकारी जिले के सभी आला अधिकारियों को पहले से दे दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। पुल टूटने से करीब आठ हजार की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। इस समस्या से परेशान ग्रामीण विवश हो कर धरना पर बैठने का फैसला कर लिया है। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम अनिश्चित कालीन धरना को भूख हड़ताल में तब्दील करेंगे। इस दौरान धरने में मुरारी भगत, रामदेव, सोनू मौर्य, भीम सहानी, नन्हे यादव, करन सहानी, रामबेलास मौर्य, सद्दाम खान आदि मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button