
Crime
आगरा के कैफे में अभद्रता, महिलाओं को नृत्य के लिये दवाब
आगरा : उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में स्थित रूफटाप कैफे मॉलीक्यूल में सोमवार की रात नशेड़ी युवकों द्वारा महिलाओं से अभद्रता पर जमकर हंगामा हुआ।कैफे में आईं महिलाओं पर इन युवकों ने पहले सिगरेट की धुआं डाला, इसके बाद उन पर अपने साथ डांस करने का दबाव बनाने लगे। साथ आए परिवार के पुरुषों ने विरोध किया तो युवकों ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। परिवार के पुरुषों से मारपीट की, महिला और बालिका का हाथ पकड़कर घसीटने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को मौके से पकड़ लिया, जबकि एक अन्य आरोपी भाग निकला। (वार्ता)