National

दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तर में इनकम टैक्स का छापा

नई दिल्ली । बीबीसी के खिलाफ इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का सर्वे किया जा रहा है।

पिछले दिनों बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डाक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसको लेकर देश में विवाद की स्थिति बनी थी। इस पर राजनीति भी हुई थी।इसी बीच, मंगलवार को सूचना मिली की आयकर विभाग की टीम दिल्ली के 12 खंभा स्थित बीबीसी के दफ्तर पर पहुंची है। 10 से 12 अधिकारियों ने छापा मारा। कार्रवाई जारी है।कहा जा रहा है कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज हाथ लगे हैं। अभी बीबीसी या आयकर विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। तय माना जा रहा है कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर भी हंगामा होगा।(वीएनएस)

बीबीसी के दफ्तरों में आयकर छापे हताशा का परिणाम: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने से हताश मोदी सरकार आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है इसलिए उसने बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी की कार्रवाई की है।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा हताशा का परिणाम लगता है और इससे साबित होता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है। हम डराने-धमकाने के इन हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया अब और नहीं चल सकता।”पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की और कहा, “विपक्ष सरकार से हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहा है और उधार सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि।”(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: