Entertainment

समर सिंह के वीडियो सांग “चइत में भईल बाड़ू चंगा भउजी गंगा नहाके”‘ को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स

मुंबई : भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के गाने यूट्यूब पर आजकल छाए हुए हैं। समर सिंह के एक और वीडियो सांग “चइत में भईल बाड़ू चंगा भउजी गंगा नहाके” को यूटयूब पर खूब व्यूज मिल रहे हैं। जी हां समर सिंह के इस चइता गीत को कुछ ही घन्टे में काफी लोगों ने देखा और पसन्द किया है, जिसके लिए समर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है।

समर सिंह और कविता यादव द्वारा गाया गया यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं और इस गाने का म्यूजिक एडीआर आनंद, मनोज ने दिया है। इस गाने को एसबीआर म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ‘”चइत में भईल बाड़ू चंगा भउजी गंगा नहाके”‘ गाना लोगो को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं और इस गाने को शेयर भी कर रहे हैं।

https://youtu.be/gQQKMNKWT78

इस गीत के वीडियो को एक स्टोरी की तरह पेश किया गया है जिसमे दिखाया गया है कि समर सिंह खेत मे दतुअन कर रहे होते हैं और तभी उनकी नजर भऊजी पर पड़ती है जो पीली साड़ी में उधर से गुज़र रही होती हैं। समर सिंह इस चइता गीत के माध्यम से भउजी से कहते हैं कि “चइत में भईल बाड़ू चंगा भउजी गंगा नहाके”‘।

देसी स्टाइल में गाए हुए और गांव के माहौल में फिल्माए हुए इस सांग को लोग खूब देख रहे हैं। यह गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है।
समर सिंह लुंगी पहने हुए एक शुद्ध किसान नजर आ रहे हैं। समर सिंह ने अपने देसीपन को बरकरार रखा है यही वजह है कि दर्शक इसे खूब सराह रहे हैं।

देसी स्टार समर सिंह की खासियत यही है कि वह अपने लुक, अपनी गायकी और अपनी अदायगी से फैन्स के दिलों को जीत लेते हैं। इस वीडियो सांग में ऎक्ट्रेस पीली साडी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। समर सिंह के साथ उनकी जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है।

इसके वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, कोरिओग्राफर बॉबी जैक्सन, संदीप राज, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। इसका कॉन्सेप्ट मनोज लाल यादव का है जबकि मैनेजर मोहम्मद अफजल शाह हैं। प्रोड्यूसर संजय विश्वकर्मा, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button