लाकडाउन उलंघन मामले में दुबई से लौटे युवक पर मुकदमा दर्ज न पुलिस को सूचना दी और न ही रहा कोरेंटाइनन पुलिस को सूचना दी और न ही रहा कोरेंटाइन
बिल्थरारोड (बलिया) । दुबई से लौटने के बाद बिल्थरारोड में एक युवक पिछले करीब 11 दिन से बिना किसी को सूचना दिए अपने क्षेत्र में घुमता रहा और नियमित सामान्य जीवन व्यतित करते हुए लाकडाउन का खुलेआम उलंघन करता रहा। जिसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय प्रशासन में हड़कंप सा मच गया। मंगलवार की देर शाम एसडीएम राजेश कुमार यादव के निर्देश पर भीमपुरा थाना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लाकडाउन उलंघन संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीएम श्री यादव ने बताया कि दुबई से लौटे युवक ने न तो क्षेत्रीय प्रशासन को स्वयं के गैर मुल्क से आने की जानकारी दी और न ही लाकडाउन के नियमों का पालन किया। युवक ने स्वयं को कोरेंटाइन भी नहीं किया और क्षेत्र में बिना किसी रोकटोक के घुमता रहा। जिसके कारण भीमपुरा थानाध्यक्ष शिवमिलन यादव के तहरीर पर संबंधित भादवि की धारा 188 व 269 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।