शाहजहांपुर में आजादी के बाद से पहली बार मेयर की कुर्सी भाजपा के खाते में
by Editornews

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने चुनाव जीतकर पहली मेयर बनने का खिताब हासिल किया है इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 30256 मतों से पराजित किया है जबकि समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन ने बताया कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी अर्चना सिंह को 80740 मत मिले जबकि कांग्रेश प्रत्याक्षी निकहत इकबाल को 50480 मत मिले वहीं समाजवादी पार्टी 20144 मतों पर ही सिमट गई इस तरह भाजपा की अर्चना वर्मा 30256 मतों से विजयी घोषित की गई हैं। नगर निगम पार्षद पद की 60सीटो में से 42 सीटो पर भाजपा ने परचम लहराया । चुनाव में 13 निर्दलीय 3 कांग्रेस पार्टी के एक बसपा और एक आप पार्टी का उम्मीदवार जीत पाया। वही समाजवादी पार्टी पार्षदी के अपना खाता नही खोल पाई।(वार्ता)
Share this:
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने चुनाव जीतकर पहली मेयर बनने का खिताब हासिल किया है इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 30256 मतों से पराजित किया है जबकि समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन ने बताया कि…
Share this: