Business

औद्योगिक गतिविधियों में सुधार, मई में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 5.9 प्रतिशत रही

नयी दिल्ली : देश में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मई, 2024 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि वार्षिक आधार पर 5.9 प्रतिशत रही।अप्रैल, 24 में वृद्धि दर पांच प्रतिशत और पिछले साल मई में 5.7 प्रतिशत थी।चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल, मई 2024 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि संचयी आधार पर 5.4 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले इसी दौरान 5.1 प्रतिशत थी।

कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार मई, 24 में खनिज, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर सालाना आधार पर क्रमश: 6.6 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत और 13.7 प्रतिशत थी। मई, 2023 में इन क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि क्रमश: 6.4, 6.और 0.9 प्रतिशत थी।उपयोग के आधार पर वर्गीकृत उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार इस बार मई में पूंजीगत उद्योग की वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत रही। पिछले साल इसी माह इस क्षेत्र की वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत थीं।

मई में टिकाऊ उपभोक्ता सामान और गैर टिकाऊ उपभोक्ता सामान उद्योग की वृद्धि दर क्रमश: 12.3 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी माह इन क्षेत्रों में वृद्धि क्रमश: 1.5 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत थी।प्राथमिक वस्तुओं के क्षेत्र में उत्पादन वृद्धि पिछले साल मई के 3.6 प्रतिशत की तुलना में सुधर कर 7.3 प्रतिशत रही।अवसंरचना एवं विनिर्माण क्षेत्र से संबंधित सामान बनाने वाले उद्योगों की वृद्धि इस बार मई में 6.9 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल इसी माह यह 13.0 प्रतिशत थी। (वार्ता)

भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा ‘संविधान हत्या दिवस’ : सीएम योगी

भूस्खलन से 11 लोगों की मौत, बसें नदी में बहीं, 60 से अधिक लापता

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button