National

आपातकाल लगाना इतिहास का सबसे काला दौर: धनखड़

नयी दिल्ली : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आपातकाल को भारतीय इतिहास का सबसे काला दौर करार देते हुए कहा है कि पृथ्वी पर कोई भी ताकत भारतीयों को मौलिक अधिकारों और मानवाधिकारों से वंचित नहीं कर सकती है ।उप राष्ट्रपति ने गुरुवार को गोवा के राजभवन में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई की साहित्यिक गतिविधियों के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया और उनकी 200वीं पुस्तक ‘वामन वृक्ष कला’ का विमोचन किया।

उन्होंने आपातकाल लगाए जाने को ‘इतिहास का सबसे काला दौर’ बताते हुए सभी से उस दौर से सीख लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।राज्यपाल की 200वीं पुस्तक ‘वामन वृक्ष कला’ का विमोचन करते हुए श्री धनखड़ ने राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की शपथ ‘संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव’ के लिए है।तीन दशकों के प्रयासों के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने को इतिहास में एक ‘गौरवशाली क्षण’ बताते हुए, श्री धनखड़ ने इसकी सफलता का श्रेय दूरदर्शी, समर्पित और सर्वसम्मति से प्रेरित दृष्टिकोण को दिया। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button