Crime

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

औरैया । बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव रावतपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे, उपकरण व कारतूस बरामद हुए हैं।रविवार को कैंप कार्यालय में वार्ता के दौरान एसपी चारू निगम ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लगातार अवैध असलहों के निर्माण व तस्करी के संबंध में सूचनाएं मिल रही थीं। बिधूना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम रावतपुर में छापेमारी की गई। साबिर बख्श के प्लाॅट में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होती मिली।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विमल कुमार राजपूत पुत्र वासुदेव निवासी मुबारकपुर मौजा तेजपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात हाल पता कन्चौसी बाजार थाना दिबियापुर अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है । उसके दो साथी निर्मलेन्द्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू पुत्र सत्यनारायन निवासी रुरुआ फफूंद दिबियापुर व धर्मवीर कुशवाह पुत्र रामऔतार निवासी रुरुआ फफूंद थाना दिबियापुर द्वारा जनपद व आस-पास के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी का कार्य किया जाता है। ग्राहकों की डिमांड के आधार पर विमल जो पूर्व में भी अवैध असलहा बनाने के अपराध में जेल जा चुका है जिसके द्वारा अवैध असलहे बनाने का कार्य किया जा रहा था। वह एक असलहा को पांच से छह हजार रुपये में बेचते थे। विमल पर आसपास के थानाें में पांच मुकदमें दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार व कोतवाली निरीक्षक जीवराम के अलावा पुलिस बल शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में विमल कुमार राजपूत पुत्र वासुदेव निवासी मुबारकपुर मौजा तेजपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात हाल पता कन्चौसी बाजार थाना दिबियापुर, निर्मलेन्द्र प्रताप दोहरे उर्फ लबलू पुत्र सत्यनारायन निवासी रुरुआ फंफूद दिबियापुर एवं धर्मवीर कुशवाह पुत्र रामऔतार निवासी रुरुआ फंफूद थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया गया है। असलहा फैक्ट्री पकड़ी जाने के दौरान छह तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315, एक मिस कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित, दो तमंचा 12 बोर अर्धनिर्मित, एक ग्रिल मशीन व भारी मात्रा में असलहे बनाने के अन्य उपकरण मिले हैं।(हि. स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button