Entertainment

मैंने किसी धर्म को गलत नहीं कहा : किरण खेर

चंडीगढ़ । निगम सदन की बैठक में सांसद किरण खेर और आप पार्षद जसबीर लाडी के बीच हुए गाली-गलौच के विवाद में अब सांसद ने चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की। उन्होंने पार्षद लाड़ी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। वे सैक्टर-29 में हुए जीजीएचएस डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह में आई थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

सांसद ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के धर्म को लेकर कुछ गलत नहीं कहा और न कभी कहूंगी। आप पार्षद जसबीर सिंह लाडी जिस धर्म की बात कर रहे हैं, वह मेरा भी धर्म है। मैं भी सिख कम्युनिटी से आती हूं। पहले जब निगम में भाजपा और कांग्रेस थी, तब ऐसा कभी नहीं हुआ। आप पार्टी के आने के बाद सारे ड्रामे शुरू हुए हैं। यह लोग बहुत बकवास करते हैं। सब बातें सदन की बैठक के दौरान रिकॉर्ड नहीं हो पाती। जो भी आप पार्षद ने किया, बहुत गलत बात की।

सांसद किरण खेर ने कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री को गाली देगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जसबीर सिंह लाडी कह रहे हैं कि मैंने उनकी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को गाली दी। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री को गाली दी। जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। रिकॉर्डिंग चैक करवा लें। बैठक में लाडी ने बहन की गाली दी। उसके बाद उल्टा कह दिया कि मैडम ने मुझे ऐसा कहा। जब उसने ऐसा कहा तो मैं तो हैरान ही रह गई। (वीएनएस )

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button