Politics

जो मेरे मौन से डरते हैं मैं उनसे नहीं डरता : राहुल गांधी

नई दिल्ली । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को फिर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक ट्वीट में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को मेरा दो मिनट का मौन स्वीकार नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा दो मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं। अपने किसान-मजदूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा। जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता। उल्लेखनीय है कि लोकसभा के बजट सत्र के पहले चरण में राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अचानक श्रद्धांजलि देने लगे थे और मौन रखने को कहा था। इस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई थी और खासा विवाद हुआ था।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button