National

मैं खुश हूं कि मोदी सरकार टीकों के उत्पादन में तेजी लाने का प्रयास कर रही है : गडकरी

कोरोना वैक्सीन उत्पादन को लेकर अपने बयान पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सफाई

नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन के उत्पादन पर खुद के बयान के संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि मोदी सरकार टीकाकरण के उत्पादन में तेजी लाने के लिए निरंतर प्रयास में लगी हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैंने मंगलवार को के एक कार्यक्रम में कोरोना टीकाकरण बढ़ाने का सुझाव दिया था। तब तक मुझे जानकारी नहीं थी कि रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में सरकार की कोशिशों की जानकारी दी थी।

कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने मुझे भी बताया कि भारत सरकार पहले ही 12 अलग प्लांट/कंपनियों की ओर से टीकों का उत्पादन शुरू करने की कोशिशें कर रही है और इन कोशिशों से निकट भविष्य में टीकाकरण में तेजी आने की उम्मीद है।

गडकरी ने कहा, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी जब मैंने अपना यह सुझाव दिया था। मुझे खुशी है कि हमारी टीम मिलकर सही दिशा में कदम उठा रही है। मैं इसके लिए बधाई देता हूं। मुझे लगता है कि यह अहम जानकारी साझा की जानी चाहिए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: