
मुरादाबाद । थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति ने उस पर दबाव बनाया था कि वह अपने मायके से भैंस लेकर आए। महिला के मायके से भैंस नहीं आने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। रविवार को पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया कि सात साल पहले उसका निकाह अमरोहा के जोया की मढै़या निवासी युवक के साथ हुआ था।
महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पति महिला को अपने घर ले गया। आरोप है कि एक जनवरी को पति ने महिला पर दबाव बनाया है कि वह अपने मायके से भैंस लेकर आए। महिला ने विरोध किया तो आरोपित पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया और पति ने तीन तलाक दे दिया। एसएसपी बब्लू कुमार ने मझोला थाना प्रभारी केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
आरोप: बाइक और एक लाख की मांग पूरी न होने पर दिया तलाक
मुरादाबाद । रविवार को थाना भोजपुर क्षेत्र में दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने तलाक देने का मामला प्रकाश में आया। दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को पहले प्रताड़ित किया फिर घरवालों के दवाब में पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजपुर पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। थाना कटघर क्षेत्र के मोबीन नगर निवासी मुस्कान ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका निकाह भोजपुर के गांव ठीकरी निवासी अरमान के साथ दो साल पहले हुआ था। पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद से ससुराल वाले बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे।
मांग पूरी न होने पर घर में बंधक बनाकर मारपीट करते थे। पति, ससुर, जेठ, देवर और चचिया ससुर आए दिन प्रताड़ित करते। कई बाद पंचायत हुई लेकिन फिर भी आरोपी नहीं माने। पीड़िता ने बताया कि उसका पति नशेड़ी है और नशे के लिए दहेज में मिला उसका तमाम सामान भी बेच चुका है। आरोप लगाया कि 18 फरवरी को शाम करीब छह बजे पति घर आया और आते ही दहेज के लिए पीटना शुरू कर दिया। मना करने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची। रविवार को पीड़िता कप्तान के समक्ष पेश हुई और अपनी फरियाद सुनाई। शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने भोजपुर एसओ को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक, 04 ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज
फतेहपुर । जिले में दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके पूर्व ससुरालीजनों ने मारपीट कर पीड़ित महिला को घर से बाहर निकाल दिया था। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से किया गया है। रविवार को पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ख़लीलनगर निवासी शुमैला इन्तेसार की शादी चार वर्ष पूर्व नई दिल्ली के जामिया नगर निवासी इमाद कासिम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति इमाद, ससुर मो कासिम, सास सबीहा कासिम, ममिया ससुर असद रईस फिर से दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन महिला को प्रताड़ित करने लगे। ससुरालीजनों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पति इमाद कासिम ने फोन में तीन तलाक दे दिया है।कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जांचोपरांत तलाक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।
ससुरालियों ने गर्भवती के साथ की मारपीट, पति ने दिया तलाक
मुरादाबाद । जिले के छजलैट थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुरालियों ने गर्भवती के साथ मारपीट की और पति ने तीन तलाक देकर मायके में छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर ने रविवार को थाना छजलैट एसएचओ को एफआईआर के आदेश दिए हैं।छजलैट के गांव निवासी महिला के अनुसार, उसका निकाह 02 फरवरी 2020 को उत्तराखंड के काशीपुर मोहल्ला कटरो लाल छावनी रोड निवासी युवक के साथ हुआ था। जो चालक है और अक्सर बाहर रहता है। पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे और पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया जो एक साल है। वर्तमान में भी वो गर्भवती है।
पीड़िता के अनुसार, पांच फरवरी को सुबह करीब सात बजे ससुर, दो देवर, सास और ननद ने दहेज के लिए मारपीट किया। पति ने तीन तलाक दे दिया और मायके में छोड़कर भाग गया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके दोनों देवर उसके ऊपर बुरी नजर रखते हैं और कई बार करमे में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश कर चुके हैं। इससे परेशान पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के कार्यालय पहुंची और कप्तान को शिकायत दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने एसओ छजलैट को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।(हि.स.)