CrimeNationalUP Live

आजमगढ – सिर कूच कर पति और पत्नी की हत्या

आजमगढ । जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गढ़ोली गांव में पति और पत्नी की सिर कूच कर हत्या किया हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि हत्या मानसिक विक्षिप्त किशोर ने अंजाम दिया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गढ़ोली गांव निवासी श्रीनाथ मौर्य 70 वर्ष व उनकी पत्नी मैना देवी 65 वर्ष घर पर अकेले ही रहते थे। उनके पुत्र मुम्बई में अपने परिवार के साथ रहते है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात को भी पति और पत्नी घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। देर रात दोनों की किसी ने सर कूच कर निर्मम तरिके से हत्या कर दिया।

सुबह बच्चे खेल रहे थे कि तभी बच्चों ने बरामदे में खून से लथपथ शव को देखा तो चीखने और चिल्लाने लगे। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो घटनास्थल को देख सन्न रह गये। इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गये। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दावा किया कि गांव का ही गोलू मौर्य 16 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके परिजन उसको कमरे में बंद किये हुए थे। देर रात वह कमरे से निकल गया और दंपत्ति की ईट और पत्थर से कूच कर हत्या कर दिया है। पुलिस ने आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button