Crime
सोनभद्र में करंट से पति पत्नी की मौत
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के कोन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पंखे में उतरे कंरट की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई।पुलिस सुत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत देवाटन निवासी इद्रीश(32) पुत्र आलम अपने पत्नी नजबुन खातुन (28) वर्ष और तीन बच्चियों के साथ रहता था। शुक्रवार की सुबह पत्नी नजबुन खातुन अपने घर की पोताई का कार्य करते समय पंखे को हटाने गई तभी एकाएक कंरट की चपेट में आ गई और छटपटाने लगी। पास में सो रहा पति इद्रीश जब अपने पत्नी को देखा तो वो भी बचाने के लिए आया और कंरट की चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गई। (वार्ता)
कांवड़ मार्ग में दुकानों पर लिखना होगा मालिक का नाम,हलाल प्रोडक्ट बेचने पर होगी कार्रवाई