Crime

भीषण सड़क हादसा, सात मरे,चार घायल

चित्रकूट : उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस और बोलेरो के बीच भिड़ंत में एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत सात यात्रियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुयी है।पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर ग्राम पंचायत बगरेही के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चित्रकूट से प्रयागराज जा रही जनरथ बस प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो से टकरा गयी।

सड़क हादसे में बोलेरो सवार 11 यात्रियों में सात की मौत हो गई है। मरने वालों में छह एक ही परिवार के हैं। सभी घायल भी एक परिवार के बताये जा रहे हैं।मरने वालों की पहचान मध्यप्रदेश के पन्ना जिला निवासी प्रताप पटेल (45),पुत्री आंकक्षा (10),पुत्र सनत (12), पत्नी अशोका (40),पिता आनंदी प्रसाद पटेल (62), रामबाई (35) और बांदा जिला निवासी जगजीत कुशवाहा (52) के तौर पर की गयी है।घटनास्थल पर पहुंचकर जिला अधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की बारे में जानकारी लेने भी पहुंचे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो की घटनास्थल पर, दो जिला अस्पताल लाते समय और एक यात्री की रामनगर अस्पताल में मृत्यु हुई है। इसके अलावा घायल चार यात्रियों को प्रयागराज रिफर किया गया था जिसमे दो ने देर शाम दम तोड़ दिया। दो यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस का एक यात्री भी मामूली घायल हुआ है। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: