UP Live

22 दिसंबर को मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा गोरखपुर में होगी ऐतिहासिक हुंकार रैली

बैठक में बनी रणनीति, दो लाख बनिया के जुटान की होगी व्यवस्था

लखनऊ  : मध्यदेशीय वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं  राष्ट्रीय मंत्री हीरालाल मद्धेशिया की मौजूदगी में महासभा के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिंक एवं सांस्कृतिक विकास पर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही आगामी 22 दिसंबर को गोरखपुर में एक विशाल हुंकार रैली आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

 

मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश संरक्षक रंजीत गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने भी अपनी सहमति देते हुए हुंकार रैली को भव्य बनाने की रुपरेखा तैयार की। हुंकार रैली में प्रदेश के सभी जनपदों से करीब 2 लाख बनिया के जुटान कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जनपद में मद्धेशिया कानू वैश्य समाज के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही प्रशासनिक अड़चन से निपटने की भी चर्चा की गई। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजन समिति द्वारा जिलावार संयोजक नियुक्त करने एवं ब्लाक स्तर पर बैठक करने का भी निर्णय लिया गया।

हुंकार रैली में वैश्य समाज की शामिल होंगी सभी उपजातियां

मद्धेशिया वैश्य समाज के हुंकार रैली में गोरखपुर में पहली बार वैश्य समाज की सभी उपजातियां शामिल होंगी। जिसमें मद्धेशिया, कानू, मोदनवाल, गुप्ता, कान्दू, हलवाई, कान्यकुंज, यज्ञसैनी, क्रांच, चाचड़, भुर्जी, गुडिया, गोड कानू, मोदनवाल, भूंज, मोयरा, भोजवाल, कान्दविंक, मधुवैश्य, भुजिया, चैचड़, कन्दोई, मोदक, भड़भूज, ज्वालिया, भड़भूजा, भोज्यवाल, बलमतरिया समेत सभी उपजातियों के लाखों लोग शामिल होंगे और अपने हक हकूक के संघर्ष का नया इतिहास लिखेंगे।

बैैठक में महासभा के प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन मनोज कुमार मद्धेशिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, नगर पंचायत चेयरमैन किछौछा ओमकार गुप्ता ओम जी उपस्थित रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button