National

किसी प्रधानमंत्री को तीसरा कार्यकाल मिलना ऐतिहासिक: धनखड़

नयी दिल्ली : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं से सोशल मीडिया की शक्ति का प्रयोग करने का आह्वान करते हुये शुक्रवार को कहा कि पिछले छह दशकों में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को तीसरा कार्यकाल मिलना ऐतिहासिक है।श्री धनखड़ ने उप राष्ट्रपति के आवास पर “ राज्यसभा इंटर्नशिप” कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया की शक्ति का प्रयोग करना चाहिये और लोकतंत्र में हानिकारक प्रवृत्तियों के प्रति सतर्क रहना चाहिये।

सकारात्मक विकास के लिये संसद में रचनात्मक बहस, संवाद और चर्चा की भूमिका पर जोर देते हुये श्री धनखड़ ने कहा कि यदि इन सिद्धांतों से कोई विचलन देखते हैं, तो जनमत को संगठित किया जाना चाहिये।इस अवसर पर उप राष्ट्रपति की पत्नी डॉ सुदेश धनखड़, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी उपस्थित थे।उप राष्ट्रपति ने मौजूदा सरकार के तीसरे कार्यकाल के ऐतिहासिक महत्व को स्वीकार किया और कहा कि यह पिछले छह दशकों में अभूतपूर्व है।

ऐसी उपलब्धि की दुर्लभता पर जोर देते हुये उन्होंने कहा, “1962 के बाद यह पहली बार है कि किसी प्रधानमंत्री को तीसरा कार्यकाल मिला है। ”इससे पहले देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को लगातार तीसरा कार्यकाल मिला था।उन्होंने कहा कि भारत कोई सोया हुआ देश नहीं है, बल्कि एक गतिशील देश है, जो हर दिन और हर पल बढ़ रहा है। (वार्ता)

मोदी को राष्ट्रपति से मिली नियुक्ति चिट्ठी , रविवार शाम को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

न हारे थे, न हारे हैं, विजय को पचाना जानते हैं : मोदी

पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थपथपाई पीठ

नयी सरकार पहले से तेज गति से देश के विकास के लिए काम करेगी: मोदी

मोदी को मिला राजग का पूर्ण समर्थन, भरपूर सराहना

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button