PoliticsState

हरियाणा के चुनाव नतीजों ने दिखाया है राजनीतिक मूड और मिजाज: मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजों को देश के राजनीतिक मूड और मिजाज का नमूना बताते हुये बुधवार को कहा कि किसी सरकार के लिये लगातार तीसरी बार जीत कर आना ऐतिहासिक है।श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद पर चुनाव लड़ती रहती है। कांग्रेस और उसके खास तरह के नेटवर्क ने इन चुनावों में लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी, पर वे अपनी साजिशों में कामयाब नहीं हो सके। श्री मोदी महाराष्ट्र में विकास की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के लिये आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन , मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीश और अजित पवार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।उन्होंने कहा,, “ हरियाणा ने बता दिया है, देश का मूड क्या है, मिजाज क्या है! दो बार कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार चुनकर आना ऐतिहासिक है। कांग्रेस का पूरा ईकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह, जनता को गुमराह करने में जुटा था, लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गयीं। ”उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान, भाजपा की किसान कल्याण योजनाओं से खुश हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, “ दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस, उनका आरक्षण छीनकर, अपने वोट बैंक में बांटना चाहती है और इस वर्ग ने भाजपा को रिकॉर्ड समर्थन दिया है। कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को अलग अलग तरीके से उन्हें भड़काने की कोशिश की लेकिन हरियाणा के नौजवान, हमारी बहनें-बेटियां, अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये भाजपापर ही भरोसा कर रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति साधने के लिये “ बार-बार यह सिद्ध किया है कि वह एक गैर-जिम्मेदार दल हो गयी है। वह अभी भी देश को बांटने के लिये नये-नये आख्यान गढ़ रही है। कांग्रेस, समाज को बांटने का फॉर्मूला लाती रहती है।”प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को डरा कर उन्हें अपना वोट बैंक मजबूत करने के फार्मूला पर चल रही है। उन्होंने कहा, “ मुस्लिम जातियों की बात आते ही कांग्रेस के नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं। लेकिन जब भी हिंदू समाज की बात आती है, तो कांग्रेस उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करती है।…कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाये रखना चाहती है, ताकि वह उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे।

”श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना का दमन कर रही है, सनातन परंपरा का दमन कर रही है। जिस कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश पर राज किया, वह सत्ता में वापसी के लिए इतनी बेचैन है कि हर रोज नफरत की राजनीति कर रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्ष से उनकी सरकार ने विकास के लिये आधुनिक इन्फ्रा बनाने का एक महायज्ञ शुरू किय़ा है।उन्होंने महराष्ट्र में 10 नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों खोले जाने की परियोजना के बारे में कहा कि ये केवल 10 नये संस्थानों को तैयार करना नहीं है। ये लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का महायज्ञ है। उ

न्होंने कहा कि ठाणे-अंबरनाथ, मुंबई, नासिक, जालना, बुलढाणा, हिंगोली, वाशिम, अमरावती, भंडारा और गढ़चिरौली में ये मेडिकल कॉलेज इनसभी जिलों में, और आस-पास के क्षेत्रों में लाखों परिवारों की सेवा का केंद्र बनेंगे। इनके चलते महाराष्ट्र में 900 मेडिकल सीटें बढ़ रही हैं और राज्य में कुल मेडिकल सीटों कीसंख्या लगभग छह हजार हो जायेगी।उन्होंने कहा कि ये नये मेडिकल कॉलेज देश में मेडिकल की पढ़ाई के लिये 75 हजार नयी सीटें जोड़ने की दिशा में भी बड़ा कदम है।उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि महा-अघाड़ी, महाराष्ट्र को कमज़ोर करके सत्ता पाना चाहती है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति का संकल्प महाराष्ट्र को मजबूत बनाने का है। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button