
मंदिरों में हरितालिका तीज व्रती महिलाओं की उमड़ी भीड़
पुलिस प्रशासन ने बंद कराये मंदिरों के द्वार, लगाया पहरा
सिंगरौली। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई शांति समितियों की बैठक में तमाम जिम्मेदार लोगों को दिये गए निर्देश एवं की गई अपील के बावजूद शुक्रवार को प्रातः से ही सिंगरौली के शिव मंदिरों में हरितालिका तीज व्रत को करने वाली सुहागिनों की भीड़ उमड़ने लगी थी जिसे देख पुलिस प्रशासन ने चुस्ती दिखाई और पुजारियों को फटकार लगते हुए मंदिरों के द्वार बंद कराये। इस दौरान मंदिर पहुंची अधिकांश महिलाएं बिना फेस कवर के ही घर से बाहर निकाल पड़ी थीं। मोरवा बस स्टैंड के समीप स्थित शिवशक्ति मंदिर में अखंड सौभाग्य की कामना से श्रद्धा एवं विश्वास से भरी महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। मोरवा पुलिस ने मंदिर आ रही महिलाओं को अपने घरों पर ही पूजा करने का आग्रह किया। वहीं ब्राह्मणो ने घर घर जाकर तीज का पूजन कराया।