प्रयागराज : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से वैज्ञानिक सर्वे कराने संबंधी फैसला सुरक्षित रख लिया है जिसे तीन अगस्त को सुनाया जायेगा।मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत ने वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब तीन अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। तब तक सर्वे पर लगी रोक जारी रहेगी। (वार्ता)