National

ज्ञानेश कुमार होेंगे देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त

नयी दिल्ली : श्री ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) होंगे।कानून मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर नये चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की घोषणा की। डॉ. विवेक जोशी की चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की गयी है।

केरल कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ज्ञानेश कुमार पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे और उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में मदद की थी। वह पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे थे। उन्हें पदोन्नत किया गया है। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक है। ज्ञानेश कुमार पर इस साल बिहार का विधानसभा चुनाव और अगले साल पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।

श्री ज्ञानेश कुमार 19 फरवरी को मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह पदभार संभालेंगे। श्री राजीव कुमार मंगलवार यानी 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को नए सीईसी के नाम को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की थी। इस बैठक में श्री मोदी के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। (वार्ता)

महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय प्रतीक

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button