Sports

पत्रकारिता क्षेत्र में गुरुजी का योगदान अविस्मरणीय – अजय

पूण्यतिथि पर याद किये गए स्व राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव

महराजगंज। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को क्लब कार्यालय पर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्व राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव की पुण्य तिथि मनाई गई। जिसमें पत्रकारो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके योगदान को याद किया।
जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्व राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव के योगदान को जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब कभी भुला नही सकता है। उन्होंने जर्नलिस्ट्स प्रेस की स्थापना कर जिले के पत्रकार साथियों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जिस पर खड़े होकर किसी भी चुनौती से लड़कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा की जा सकती है। उन्होंने ने कहा कि आज उनके दूरदर्शिता की वजह से जिले के पत्रकार साथी पत्रकारिता के नए आयाम को छू रहे है। कहा कि जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब ना सिर्फ जिले में पत्रकारों का एक मात्र विश्वशनीय और बृहत संगठन है बल्कि प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। संरक्षक दीपक शरण ने कहा कि उनकी कमी के वजह से हम लोग बहुत कुछ सीखने से वंचित रह गए। संरक्षक नवीन सिंह विशेन ने कहा कि स्व राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव से हम लोगों को जितना सीखने को मिला वह शौभाग्य है वास्तव में गुरु जी की कमी आजीवन महशूस होती रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुजी जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के स्थापना कर जिले के पत्रकार साथियों को एक विश्वसनीय और मजबूत संगठन प्रदान किया है। संरक्षक सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। महामंत्री विनय नायक ने कहा कि उन्होंने अपनी लेखनी से कई पीड़ितों को न्याय दिलाया था जो आज भी पत्रकारों के लिए उल्लेखनीय है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विश्दीपक त्रिपाठी, संजय पांडेय, जेपी सिंह, सत्यप्रकाश मद्देशिया, विपिन श्रीवास्तव अनिल वर्मा, शैलेश पांडेय, हरिनारायण पटेल, आरएन शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, अंकुश श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, बीडी यादव सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button