
Crime
बुलंदशहर में गार्ड ने की पत्नी की हत्या
बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के देवीपुरा क्षेत्र में दीपावली पूजन के बाद एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि मौहल्ला देवीपुरा प्रथम निवासी तेजपाल वर्मा ने रविवार रात दस बजे के करीब दीपावली पूजन किया। बाद में उसकी पत्नी सुशीला अपने रिश्तेदारी में मोबाइल फोन से बात कर रही थी कि शराब के नशे में धुत्त तेजपाल पत्नी पर उत्तेजित हो गया तथा चरित्र पर शक के चलते उसने अपनी लाइसेंसी राईफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। (वार्ता)