State

दिल्ली में मीडियाकर्मियों की कोरोना जांच कराएगी सरकार: अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली,। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार मीडियाकर्मियों की, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच कराएगी। मुंबई में 53 मीडियाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केजरीवाल ने यह कहा है।

उन्होंने दिल्ली में मीडियाकर्मियों की, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच कराने के आग्रह वाले एक ट्वीट के जवाब में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम यह करेंगे।’’ बहरहाल, केजरीवाल ने इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में कई जगहों से खबरें आ रही हैं कि कई पत्रकार भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। कोरोना संकट में पत्रकार इस समय फ्रंटलाइन पर काम कर रहे है। इसलिए हमने पत्रकार साथियों के लिए एक अलग सेंटर बनाया है, जहां हर पत्रकार साथी अपना निःशुल्क टेस्ट करवा सकता है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button