Politics

विशेष संसद सत्र के एजेंडा का खुलासा करे सरकार-विपक्ष

विशेष संसद सत्र में हो जनता के मुद्दों पर चर्चा : कांग्रेस

नयी दिल्ली : विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने कहा है कि मोदी सरकार ने अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाया है लेकिन इसके एजेंडे को लेकर किसी को जानकारी नहीं दी है इसलिए देश की जनता से सत्र के एजेंडा का खुलासा किया जाना चाहिए।संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं के राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर मंगलवार को यहां बैठक हुई जिसमें इस बात पर गहरी चिंता जताई गई है कि मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र आयोजित तो कर रही है लेकिन विशेष सत्र के आयोजन का एजेंडा किसी को नहीं बताया गया है।

बैठक के बाद कांग्रेस के लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में गठबंधन के सभी दलों के राज्यसभा तथा लोकसभा सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी दलों के नेताओं ने इस बात पर हैरानी जताई कि सरकार विशेष सत्र का आयोजन कर रही है लेकिन इसके एजेंडा का खुलासा नहीं किया गया है।उन्होंने कहा ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के घर पर इंडिया गठबंधन के सांसदों की बैठक हुई। इस मीटिंग में सबकी यह राय थी कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण सरकार ने अब तक नहीं दिया है। हमारी मांग है कि भाजपा पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या है। हम देश के हित में, वर्तमान की मूल समस्याओं के हल के लिए एक सकारात्मक सत्र चाहते हैं।

‘इस बीच श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र बुला रही है और जब इस तरह के सत्र बुलाए जाते हैं तो उसके एजेंडे का खुलासा किया जाता है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बोला गया है और ना ही विपक्ष के किसी नेता से संपर्क कर इस बारे में कोई जानकारी दी गयी है। लोकतंत्र में इस तरह की मनमानी नहीं होती है। मोदी सरकार हर दिन एजेंडा तैयार कर मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

विशेष संसद सत्र में हो जनता के मुद्दों पर चर्चा : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि संसद के विशेष सत्र में वह सरकार का गुणगान ही नहीं सुनेगी बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग करेगी और इसमें रचनात्मक भूमिका निभाएगी।लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य गौरव गोगोई तथा कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जय राम रमेश ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा की कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यह पार्टी की संसद की रणनीतिक समिति की बैठक हुई है जिसमें तय किया गया है कि पार्टी विशेष सत्र के दौरान जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाएगी और उन पर चर्चा की मांग करेगी।

श्री गोगोई ने बैठक का बुरा देते हुए बताया,“आज श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नेतृत्व में कांग्रेस संसदीय दल की रणनीतिक बैठक हुई। इस बैठक में हमने देश की आर्थिक समस्या, हिमाचल प्रदेश की आपदा और मणिपुर की अस्थिरता के साथ ही गौतम अडानी के संदर्भ में चर्चा की।”उन्होंने कहा,“कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने और सुझाव देने के लिए तैयार है। अब सवाल मोदी सरकार से है कि क्या वो अपना एजेंडा बताएंगे।संसद के विशेष सत्र की घोषणा तो हुई है, लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी जरूरी मुद्दे तय नहीं कर पा रही है।

”श्री रमेश ने कहा,“जब कभी विशेष सत्र बुलाया जाता है तो इसके विषय की जानकारी सभी पार्टियों को दी जाती है। एक एजेंडा तय किया जाता है लेकिन हमने पहली बार देखा है कि पार्टियों से विचार-विमर्श के बिना अचानक सत्र बुलाया गया है। यह सत्र केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बुलाया गया है। पार्टी इस सत्र में भाग लेगी लेकिन हम चाहते हैं कि इसमें जनता के मुद्दों पर बात हो। हम चाहते हैं कि विशेष सत्र में आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों के साथ विदेश नीति और सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो। हम उम्मीद करते हैं कि सत्र में सरकार विपक्ष को साथ लेकर चलेगी। हम मुद्दे चुनेंगे और मांग करेंगे कि सदन में खुलकर चर्चा हो।”(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button