Crime

नौकरी के झांसे में कानपुर पहुंची बिहार की युवती, आरोपित गिरफ्तार

कानपुर । फेसबुक से हुई दोस्ती और नौकरी के झांसे में आयी बिहार की युवती शनिवार को कानपुर शहर पहुंची। होटल में आशंका होने पर युवती ने शोर मचाया। खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कलक्टरगंज थाना पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र का निवासी शहंशाह आलम की फेसबुक के माध्यम से बिहार की रहने वाली एक युवती से विगत कुछ माह पहले दोस्ती हो गई। सम्बन्ध इस तरह बढ़ा कि युवती को नौकरी दिलाने के बहाने कानपुर शहर में बुला लिया। नौकरी के झांसे में आयी युवती शनिवार सुबह कानपुर पहुंची। शहंशाह आलम उसे एक होटल में ले गया, जहां आईडी देखते ही युवती को आशंका हुई तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। यह जानकारी होते ही होटल पर बजरंगदल के कार्यकर्ता भी जा पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना पर कलक्टरगंज थाने की पुलिस पहुंची।

पुलिस आरोपित युवक और युवती को थाने ले गई। पुलिस ने युवती के परिजनों से सम्पर्क कर कानपुर बुलाया। खबर मिलते ही युवती का भाई एवं जीजा कलक्टरगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपित युवक के खिलाफ आईटीएक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक शहंशाह आलम ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने धोखा देकर यहां बुलाया। उसकी नीयत ठीक नहीं थी। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button