UP Live

युवती ने लगाया तीन भाइयों पर गैंगरेप का आरोप,मुकदमा दर्ज

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दुद्धी,सोनभद्र – विंढमगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन युवको के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला शनिवार को दर्ज कर लिया| युवती का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस आरोपियों के धर पकड के लिए लगातार छापा मार रही है| पीड़ित युवती से पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक डा राजीव कुमार ने बयान लिया|
अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीडिता ने पुलिस को अवगत कराया कि क्षेत्र के मल्देवा गांव निवासी एक युवक महीनो पूर्व शादी का झांसा देकर अपने घर ले आया| इस बीच वह उससे शारीरिक सबंध भी बनाया| बीते दिनों उसकी मौत के बाद उसके तीनो भाइयों द्वारा घर में बंधक बनाकर उसका शारीरिक शोषण करते रहे| इस बीच उन लोगों ने उसका नब्बे हजार रुपया भी अपने पास रख लिया| पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनो आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 376 डी के साथ ही दलित उत्पीडन का भी मामला दर्ज कर विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव को दे दी|

आरोपितों के खिलाफ सख्त होगी कारवाई-एसपी

प्रकरण की जांच करने आये पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है| उसके बयानों के आधार पर पुरे प्रकरण की जांच की जा रही है| शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा| मेडिकल मुआयना एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी|

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button