Crime

गाजीपुर:पच्चीस हजार का इनामियां दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस टीम ने पच्चीस हजार रुपये के इनामियां बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया ‌ मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 व दो खोखा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के बरामद कर लिया। अभियुक्त रितिक राजभर पुत्र राजन राजभर ग्राम उकराव थाना बहरियाबाद जनपद गाज़ीपुर का निवासी है। वह हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

बताया गया कि देर शाम थाना प्रभारी नंदगंज ने आर टी कंट्रोल को सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सोन्हौली रास्ते की तरफ से आता देख जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह तेज रफ्तार से भाग रहा है। उस समय प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय फोर्स व स्वाट प्रभारी मय टीम के साथ सैदपुर भीतरी बाजार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने जरिये मोबाइल प्रभारी निरीक्षक सैदपुर विजय प्रताप सिंह को सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति नंदगंज बार्डर की तरफ से तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल लेकर गोरया बन की तरफ भाग रहा है।

इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्य़क्ति को कुबेर इंटर कॉलेज के पीछे शंकर बाबा स्थान मोड़ के पास स्वाट/सर्विलांस टीम व सैदपुर पुलिस तथा नंदगंज पुलिस व भितरी चौकी इंचार्ज द्वारा दोनों रास्तों की तरफ से घेराबन्दी कर दी। यह देखकर लह व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल सड़क पर गिराकर पास में मौजूद पेड़ के चबूतरे की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस की जबाबी फायरिंग में उसके बाये पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। और पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायलावस्था में उसे इलाज हेतु सीएचसी सैदपुर गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी

मुठभेड़ /गिरफ्तारी करने वाली टीम में

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर मय हमराह, थाना प्रभारी नंदगंज कमलेश कुमार मय हमराह तथा चौकी इंचार्ज भितरी ओमप्रकाश यादव मय हमराह शामिल रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button