जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि देश को अंखड बनाये रखने के लिये लोगों को संविधान की मूल भावना का पालन करना चाहिए। गहलोत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से संविधान की रक्षा करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “74 साल का सफ़र तय करते-करते हम यहां तक पहुंचे हैं। आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को, सैनिकों को याद करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। महात्मा गांधी की रहनुमाई में, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे नेताओं ने जिस तरह संघर्ष किया, वह बेमिसाल था।“
मुख्यमंत्री ने कहा, “ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया परन्तु खालिस्तान नहीं बनने दिया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी उपमहाद्वीप में शांति स्थापित करने की भावना रखते थे और उन्होंने भी अपने प्राण गंवाए।“ गहलोत ने कहा कि नई पीढ़ी को संविधान की रक्षा के लिये कार्य करना चाहिए ताकि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 21वीं सदी में हिंदुस्तान को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने के सपने को पूरा किया जा सके।