
‘गरईया मछरी’ ने हासिल किए 100 मिलियन व्यूज
नीलम गिरी और शिल्पी राज के भोजपुरी गीत ‘गरईया मछरी’ ने यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही इसे 5 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। ‘गरईया मछरी’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल पर पिछले 16 जुलाई को रिलीज किया गया था। इस गीत पर नीलम गिरी और शिल्पी राज के फैंस के अलावा फिल्मों सितारों ने भी इंस्टाग्राम रील बनाए हैं।
निर्माता रत्नाकर कुमार इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं उन्होंने कहा कि ‘हम इस बात से बहुत ही ज्यादा उत्साहित है कि कंपनी से रिलीज सॉन्गस को दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। शिल्पी राज की आवाज का जादू दर्शकों पर हमेशा ही सरचढ़ कर बोलता हैं। यही वजह है कि गाने ने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। जल्द ही इस शानदार उपलब्धि के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
शिल्पी राज ने कहा कि गरईया मछरी सांग मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस गीत को रिकॉर्ड करते समय मुझे बहुत अच्छा लगा था । जब हम इस गीत को रिकॉर्ड कर रहे थे तब हमें नहीं लगा था कि इस कदर हिट होगा। इसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत शुक्रिया। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत गरईया मछरी की सिंगर शिल्पी राज, निर्माता रत्नाकर कुमार, गीतकार विजय चौहान, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। अभय पांडेय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है।