बाराबंकी : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र से बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न विभागों मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर, उनकी फर्जी ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग कराकर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले सरगना अभिषेक प्रताप सिंह को उसके दो साथियों अतहर और नीरज के साथ कुर्सी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। (वार्ता)
