National

पराली से जैव बिटुमेन, बायो सीएनजी और बायो गैस बनायी जा रही है: गडकरी

नयी दिल्ली : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा आस पास के क्षेत्रों में प्रदूषण का कारण बनने वाली पराली से जैव बिटुमेन, बायो सीएनजी, बायो गैस और हवाई ईंधन बनाया जा रहा है।श्री गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि सरकार की नीतियों और नयी योजनाओं से देश का किसान अब केवल अन्नदाता नहीं है, ऊर्जादाता भी है और केवल ऊर्जादाता ही नहीं, बिटुमेनदाता है और केवल बिटुमेनदाता ही नहीं, हवाई ईंधन दाता भी है।उन्होंने कहा कि एक टन पराली से 30 प्रतिशत जैव बिटुमेन , 350 किलो बायो गैस और 350 किलो बायोचाप बनायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस बिटुमेन का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जा रहा है। देश में 90 प्रतिशत सड़कों के निर्माण में अभी 88 लाख टन जैव बिटुमेन का इस्तेमाल किया जाता है और अगले वर्ष तक यह 100 लाख टन पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी 50 प्रतिशत बिटुमेन का आयात किया जा रहा है जिस पर 25 से 30 हजार करोड रुपये की लागत आती है।उन्होंने कहा कि अभी देश में पराली से बायो सीएनजी भी बनायी जा रही है। देश भर में इस तरह की 450 परियोजनाएं हैं, जिनमें यह कार्य किया जा रहा है और इनमें से अधिकतर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हैं। देश में पराली से प्रतिवर्ष एक लाख लीटर इथेनाॅल बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पराली से जैव हवाई ईंधन बनाने की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है और अगले पांच वर्षों में जैव हवाई ईंधन की मात्रा 20 प्रतिशत तक पहुंच जायेगी।उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार पराली से मिलने वाले बायोचाप का इस्तेमाल जैव उर्वरक के रूप में किया जा सकता है और इससे किसानों की उपज बढ़ेगी। इसके अलावा किसानों को एक टन पराली के लिए ढाई हजार रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी तकनीक किसानोंं के साथ साथ देश की ऊर्जा जरूरतों तथा ढांचागत निर्माण परियोजनाओं के लिए भी बहुत उपयोगी हैं।

उन्होंने कहा कि इससे जीवाश्म ईंधन के आयात पर खर्च होने वाले 16 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक बोझ में भी कमी आयेगी।उत्तराखंड में चार धाम परियोजना के 100 किलोमीटर के प्राकृतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई कम रखने की मांग से जुड़े सवाल पर उन्होंंने कहा कि इस परियोजना का अभी 150 किलोमीटर काम बाकी है। उन्होंने कहा कि यह सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है क्योंकि यह सड़क चीन सीमा तक जायेगी और इसके महत्व तथा इस रास्ते से ले जाई जाने वाली भारी मशीनरी को देखते हुए इसे पर्याप्त चौड़ा रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में भविष्य में भूस्खलन होने की आशंकाओं को ध्यान में रखकर मजबूत निर्माण किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि परियोजना के लिए पेड़ नहीं काटे जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इसे बनाते समय राष्ट्रीय हित और पर्यावरण की रक्षा का पूरा ध्यान रखेगी।एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजमार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की कोई सीमा नहीं है लेकिन राज्य सरकारों को प्रस्ताव के साथ पर्यावरण और भूमि अधिग्रहण जैसी सभी मंजूरियों के पत्र भी भेजने होंगे। (वार्ता)

जनपद के टॉप 10 अपराधियों की सूची थाने में लगाएं,भू-माफिया के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: सीएम योगी

नेपाल में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, मरने वालों में चार चीनी नागरिक

रेलवे ने कवच तेजी से लगाने के लिए बनायी विशेष योजना

बजट को लोकसभा की मंजूरी, जमीन-जायदाद सौदों पर इंडेक्सेशन लाभ का विकल्प बरकरार

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button