National

अखिलेश पर भड़के मुख्यमंत्री : बोले , माफिया को मिट्टी में मिला देंगे

प्रयागराज की घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख, प्रदेश से माफिया के खात्मे का दिया आश्वासन .अतीक अहमद का नाम लिए बिना सपा पर किया प्रहार, कहा-माफिया का पोषण करेंगे फिर हम पर दोषारोपण करेंगे .

  • सपा के ही सहयोग से प्रदेश से एमपी और एमएलए बना है ये माफियाः सीएम योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में माफियाराज का अंत करने के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रयागराज की घटना पर दुख जताया और आश्वासन दिया कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी।

सपा को दिखाया आइना

शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की घटना दुखद है, सरकार ने उसका संज्ञान लिया है। जीरो टॉलरेंस की नीति के परिणाम बहुत जल्द सामने आएंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये अपराधी पाले किसके द्वारा गये हैं। जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, क्या ये सच नहीं है कि सपा ने उसे सांसद बनाया था। आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद तमाशा बनाते हैं आप लोग। उन्हें गले का हार बनाएंगे फिर दोषारोपण करेंगे।

माफिया को पोषित करती है सपा

माफिया अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सीएम ने कहा कि वह सपा के द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है। इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। जितने माफिया हैं उन्हें मिट्टी मिलाने का काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि आपको बहाना चाहिए था। ये पेशेवर माफिया और अपराधियों के सरपरस्त हैं और ये लगातार यही करते रहे हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा रहा है। अपराध के अलावा कुछ सीखा नहीं है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है। आज सफाई देने आए हैं।

चोरी भी करेंगे और सीनाजोरी भी, ये नहीं चलेगा

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिस माफिया ने गुरुवार को ये कृत्य किया है वह माफिया इस वक्त यूपी से बाहर है। वह सपा के सहयोग से ही बार-बार एमपी और एमएलए बना है। 1996 में इलाहाबाद वेस्ट से वह माफिया सपा के सहयोग से एमएलए बना था। 2004 में वह इन्हीं लोगों के सहयोग से एमपी बना था। 2009 में उसे सांसद बनाने का भी काम इन्हीं लोगों ने किया था। ये लोग चोरी और सीनाजोरी का काम कर रहे हैं। माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार पूरी ताकत से करेगी। चोरी और सीनाजोरी नहीं चल सकता।

अखिलेश पर सीएम का फूटा गुस्सा,कहा- जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सका, उसे शर्म आनी चाहिए

सीएम ने समझाया ताड़ना का अर्थ ,बोले- रामचरित मानस ग्रंथ जलाकर 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान कर रही सपा

सिर्फ घोटालों के ‘खेल’ में माहिर थी पिछली सरकारः सीएम योगी

योजनाओं को लागू करने में यूपी है नंबर वनः सीएम योगी

सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट की गठितः सीएम योगी

‘माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा’:सदन में दहाड़े योगी तो थर्राया सोशल मीडिया

नहीं लगाया कोई नया कर ,पेट्रोल-डीजल भी सबसे सस्ता,फिर भी बढ़ा प्रदेश का राजस्व: मुख्यमंत्री

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button