
जयपुर : राजस्थान में उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिषभदेव थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि गुजरात में मजदूरी कर अपने गांव चणावदा लौट रहे मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार युवक को रिषभदेव के पास गत रात्रि बेकाबू अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो युवकों ने उदयपुर में एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। (वार्ता)