Crime

चार शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, आठ बाइक बरामद

वाराणसी। कैंट थाने की पुलिस ने मंगलवार को वरूणा पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव के टिंकू उर्फ दीपक, रामपुर थाना क्षेत्र के भरतेपुर गांव के कुंदन गौतम, चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के अमन कुमार उर्फ सिपाही और विनीत राजभर के तौर पर हुई। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने आठ चोरी की बाइक बरामद की हैं।

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार और एडीसीपी मनीष कुमार सांडिल्य ने बताया कि पूछताछ में बाइक चोरों ने बताया कि हमलोग अलग-अलग स्थानों से बाइक चुराते हैं। चोरी के वाहनों को वरूणा नदी के किनारे झाड़ी व दीवार के पास छुपाकर रखते हैं। कुछ वाहनों के नम्बर, चेचिस नम्बर बदलकर और फर्जी कागजात तैयार कराकर उसे बेच दिया है। चोरी की बाइकों को बेचने से मिले रुपए हमलोगों ने खर्च कर दिये हैं। इनको गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभुकांत, एसआई गौरव उपाध्याय, मनीष कुमार, राजकुमार, हेड कांस्टेबल बृजविहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, प्रेमशंकर पटेल, अंकित मिश्रा रहे।

जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायल

मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में दो पक्षो में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडा चला। मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए। एक पक्ष से ओमप्रकाश यादव घायल वहीं दूसरे पक्ष से बलराम और तेजबली को चोट आयी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और एक दूसरे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
फोटो गैंगस्टर के नाम से

दस हजार इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

रोहनिया। राजातालाब पुलिस ने दस हजार इनामी गैंगस्टर अनिल प्रसाद निवासी ग्राम महावन थाना राजातालाब को कोईलीपुल के पास से गिरफ्तार किया। अनिल प्रसाद के खिलाफ 3(1) यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना राजातालाब, थाना रोहनिया  3(1) में कई आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम,उप निरीक्षक आयूष कुमार ओझा,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज,सतीश कुमार सिंह,कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: