Crime

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

शाहजहांपुर (उ.प्र.) । शाहजहांपुर जिले में एक कार चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार कर तेजी से भागने के चक्कर में सवारियों से भरे एक ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि सोमवार सुबह थाना रोजा अंतर्गत लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर एक कार ने दूरिया गांव के पास एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद चालक ने कार को तेजी से दौड़ाया और एक ऑटो में टक्कर मार दी और इसके बाद रोड के किनारे रखी एक गुमटी में टक्कर मारी।

चिनप्पा ने बताया घटना में पप्पू (45), अंकित बाबू (35) राखी (3) एवं कुनैन (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनमें से पप्पू के अलावा शेष तीन ऑटो में सवार थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि अन्य पांच घायलों को शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button