दस मोटरसाइकिल संग चार वाहनचोर गिरफ्तार
गाजीपुर। कासिमाबाद तथा कासिमाबाद थाना पुलिस ने गाजीपुर व आस पास के जनपदों में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस मोटर साईकिलें बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु चलाये गये अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद मय हमराही पुलिस टीम व थानाध्यक्ष बरेसर मय हमराही टीम ने मुखबिर की सूचना पर डाही पुलिया के बगल में बंद पड़ी मिल के पास से वाहन चोरी करने वाले गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की दस मोटरसाईकिलें बरामद की गई।
बरामद मोटरसाइकिलें जनपद गाजीपुर के थाना कासिमाबाद,थाना बरेसर,थाना बिरनो,थाना कोतवाली सदर व जनपद मऊ व जनपद बलिया की विभिन्न स्थानों से चुराई गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा निवासी ग्राम कागदीपुर थाना कासिमाबाद,अमित राजभर पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद, सिन्टू सोनकर पुत्र स्व. रामदास निवासी ग्राम लीलापुर थाना बिरनो तथा दीपक राजभर पुत्र मनोहर राजभर निवासी ग्राम रेंगा थाना बङेसर जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासिमाबाद पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कासिमाबाद श्यामजी यादव, थानाध्यक्ष बरेसर शशीचन्द चौधरी, उपनिरीक्षक महमूद आलम थाना कासिमाबाद,उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय थाना कासिमाबाद,उपनिरीक्षक सुनील कुमार दूबे, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, उपनिरीक्षक जितेन्द्र उपध्याय थाना कासिमाबाद तथा मुख्य आरक्षी राजेश यादव थाना कासिमाबाद व आरक्षीगण प्रिंस सिंह, सुरेश यादव, उमर खान, यशवंत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।