State

चार ग्राम पंचायत सचिव हुए निलंबित

60 ग्राम पंचायत सचिवों से जवाब-तलब

वाराणसी, फरवरी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के अन्तर्गत कार्यो में गुणवत्ता/प्रगति प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा गत दिवस समीक्षा बैठक में 60 ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि-6 में अधिक धनराशि अवशेष पाये जाने को गंभीरता से लेते हुए कड़े निर्देश दिए गये थे। जिसके लिए संबंधित 60 ग्राम पंचायत के सचिवों से जवाब-तलब किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड आराजीलाईन के ग्राम पंचायत क्रमशः दिपापुर के सचिव रामजीत सिंह, बहेडवा के श्याम सिह, कचहरिया के अजनी राय, शाहंशापुर के अशोक कुमार, दिनदासपुर के सन्दिप सोनकर, जक्खिनी के श्याम सिंह, भोजपुर के रामजीत सिंह, खोचवा के अशोक कुमार, खेवली के अंकित चौबे, मोगलाबीर के श्याम सिंह, रामसिंहपुर की प्रीति वर्मा, ढढोरपुर के विनोद यादव, चौखण्डी के श्रीकान्त पाठक, गनेशपुर के श्रीकान्त पाठक, सिहोरवां उ0 के रामजीत पाल, सजोई के सन्दिप सोनकर, कपरफोरवां के रामजीत पाल, गहरपुर की रानी देवी, कल्लीपुर के दीपक शर्मा, जन्सा के सुरजीत गुप्ता, भत्सार के श्रीकान्त उपाध्याय, राजपुर के शंकर शरण दूबे, गौर के सुनील पाठक,विकास खण्ड चिरईगांव के क्रमशः ग्राम पंचायत नेवादा के अशोक पाल, नरायणपुर के सुनील कु0 पाण्डेय, छितौना के अविनाश सिंह, खालिसपुर की गुजन सिंह, उमरहां के सुनील कु0 पाण्डेय, गोबरहां के पियूश सिंह, कोटवा के राजेश कु0 सिंह, डुबकियां के राम अवतार, जलालपुर के राजेश कु0 वर्मा, विकास खण्ड काशीविद्यापीठ के क्रमशः ग्राम पंचायत टिकरी के अमन कश्यप, खनाव के ज्ञानेन्द्र सिह, सुसवाही के लालबहादुर, बड़ागांव के ग्राम पंचायत कठिरांव के आनन्द कु0 मिश्रा व खरवान के आनन्द कु0 मिश्रा, चोलापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत क्रमशः ताला के अशोक राजभर, भरतपुर के राजेश कु0 यादव, मुनारी के अशोक राजभर, खरदहां के उपेन्द्र दीक्षित, बहादुरपुर के संजय यादव, महमुदपुर के कृष्ण कु0 सिंह, बरथराखुर्द के चन्दा सिह, विकास खण्ड हरहुआ के ग्राम पंचायत क्रमशः सबहीपुर के सुनीधी त्रिपाठी, गनेशपुर के सीताराम, तेवर के अनिल श्रीवास्तव, गोसाईपुर मोहाव के रत्न शंकर पाण्डेय, पिण्डरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत क्रमशः गंगापुर के जय प्रकाश भारती, गरखड़ा के विरेन्द्र कु0 मिश्रा, देवजी के गोविन्द गिरी, पश्चिमपुर के संजय शर्मा, सिन्धोरा के विरेन्द्र कु0 मिश्रा तथा सेवापुरी विकास खण्ड के क्रमशः ग्राम पंचायत वदौरा के मुकेश कुमार शर्मा, तेनदुई के विनय सिंह, करधना के मुकेश कुमार शर्मा, ठठरा के विनय सिंह
व महराजपुर के राजेश कुमार से जवाब-तलब किया गया है।
शासन की प्राथमिकता वाले कार्य स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) कार्यो में बार-बार साप्ताहिक एवं मासिक बैठको में निर्देश के बाद भी सुधार न किये जाने पर हेमराज सोनकर विकास खण्ड चोलापुर, सुरेन्द्र प्रसाद विकास खण्ड बड़ागांव, प्रभु प्रकाश सुरेका विकास खण्ड चोलापुर, वीरेन्द्र कुमार विकास खण्ड आराजीलाईन को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निलम्बित किया गया। साथ ही साथ 11 ग्राम पंचायतो में जांच कराने पर अनियमितता पाये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा गुंजन सिंह एवं परमानन्द ग्राम पंचायत खालिसपुर, सुनील कुमार ग्राम पंचायत तरयां विकास खण्ड चिरईगांव, इस्लाम फरीदी ग्राम पंचायत कुसमुरा विकास खण्ड बड़ागांव, अवनि कुमार श्रीवास्तव ग्राम इसरवार, सुरेश यादव ग्राम पंचायत खेमापुर, नरेश कुमार सोनकर ग्राम पंचायत सिरिहिरा, अशोक कुमार ग्राम पंचायत लेडूवाई विकास खण्ड सेवापुरी, अंकित कुमार चौबे एवं अजय कुमार भारती ग्राम पंचायत पयागपुर विकास खण्ड आराजीलाईन, अनिल कुमार, ग्राम पंचायत जगदीशपुर विकास खण्ड चोलापुर को आरोप पत्र (चार्ज सीट) निर्गत किया गया हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button