Crime

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा नहाते चार दोस्त डूबे, दो की मौत दो की हालत गम्भीर

फर्रुखाबाद । थाना कमालगंज क्षेत्र में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते समय चार दोस्त डूब गए। दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।थाना क्षेत्र के ग्राम अखमेलपुर निवासी राजेश दिवाकर का 18 वर्षीय पुत्र शिवम तथा ग्राम मनफूल नगला निवासी मंगल सिंह का 16 वर्षीय पुत्र सचिन, गिरीश का पुत्र मनीष एवं प्रेम सागर का पुत्र शनि आपस में दोस्त हैं। चारों युवक आज श्रंगीरामपुर घाट पर गंगा में नहा रहे थे।

नहाते समय युवक धार में फोन से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान चारों युवक गहराई में चले गए। युवकों के डूब जाने पर गंगा तट पर हड़कंप मच गया। खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने युवकों की तलाश में गोताखोर लगाए। गोताखोरों ने प्रयास कर सचिन व शनी को बाहर निकाल लिया जिनकी हालत गंभीर थी। इन युवकों को सीएससी कमालगंज ले जाया गया। थोड़ी देर बाद शिवम व मनीष को ढूंढकर बाहर निकाला गया।

तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर गंगा तट पर पहुंचे परिजन बुरी तरह बिलखते रहे। परिवार वालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और युवकों के शवों को अपने घर ले गए।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button