अमरोहा में दो वाहनों की भिड़ंत में चार मरे
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में दो वाहनो की आमने-सामने की टक्कर में एक कार पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल रविवार और साेमवार रात अर्टिगा कार और बोलेरो के बीच भिड़ंत हो गयी। अर्टिगा कार में नवादा रोड़ निवासी सलमान (18), शाहरुख (19) लक्की चौधरी( 17) , शाहनवाज़ (18) ज़ैद तथा दिलशाद समेत छह युट्यूबर सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कार सवार सभी छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं दूसरी ओर हादसे में बोलेरो सवार चार लोग भी घायल हो गए। उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।हादसे के दौरान अचानक एक अन्य वाहन अर्टिगा कार समेत छहों युवकों को रौंदते हुए मौके से गुजर गया। लहुलुहान शाहरुख, सलमान, लक्की चौधरी और शाहनवाज़ ने मौके पर दम तोड दिया था जबकि इनके दो अन्य साथी ज़ैद और दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर बुलेरो सवार भी चार लोग घायल हो गए।पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। (वार्ता)