लखनऊ में सड़क हादसे में चार मरे,सात गंभीर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात ट्रक की टक्कर से दो कारों पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि किसान पथ पर इन्दिरा नहर के पास पर ट्रक की टक्कर से एक कार और एक वैन में सवार 11 लोग घायल हो गये।घायलों को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
वैश्विक महाकुम्भ:अमेरिका, रूस, यूक्रेन, बांग्लादेश समेत 73 देशों के राजनयिक संगम में लगाएंगे डुबकी
दुर्भाग्य से बने अयोध्या के सांसद मोईद खान को सिर पर लेकर ढोते हैंः सीएम