Entertainment

ठग सुकेश से तिहाड़ में मिलीं थी चार अभिनेत्रियां

नई दिल्ली । 200 करोड़ रुपए के ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने तिहाड़ जेल में सीन रीक्रिएट किये है। महाठग सुकेश मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहते हुए निकिता तंबोली और सोफिया सिंह से भी मुलाकात की थी। सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता तंबोली और सोफिया सिंह को तिहाड़ जेल ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। अब जांच में यह बात भी सामने आ चुकी है कि सुकेश से मिलने वालों में निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह के अलावा अरुषा पटेल भी शामिल है।

सुकेश ने इन चारों से तिहाड़ जेल में ही मुलाकात की थी। यह बात जब जांच एजेंसियों के सामने आई तो सबसे पूछताछ की गई थी। अब इनमें से पहली बार निकिता तंबोली और सोफिया सिंह का नाम सामने आया, जिसको लेकर पुलिस तिहाड़ जेल में पहुंची थी और वहां जेल के उस हिस्से में सीन को रीक्रिएट किया गया, जहां उनकी मुलाकात हुई थी।

वहीं इन दोनों अभिनेत्रियों से भी पूछताछ की गई। तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार इन दोनों अभिनेत्रियों ने पूछे गए सवालों में से कुछ के जवाब तो दिए, लेकिन कुछ जवाब से जांच टीम संतुष्ट नहीं दिखी और बार-बार उन सवालों के सही जवाब जानने का दबाव डाल रही है। इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों के लिए भी बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि इन सभी अभिनेत्रियों ने तिहाड़ जेल में जाकर किस तरह से उससे मुलाकात की थी।

जांच एजेंसी की पूछताछ के दौरान बिग बॉस से मशहूर हुई निकिता तंबोली ने भी यह बात स्वीकार की कि पिंकी ईरानी ने सुकेश से मुलाकात कराई थी। तब मुलाकात के दौरान सुकेश का नाम शेखर बताया गया था और मुकेश को शेखर के रूप में साउथ इंडियन डायरेक्टर दोस्त के रूप में बताया गया था। इस दौरान निकिता तंबोली और सोफिया सिंह वहां मौजूद रहे।

जेल सूत्रों की माने तो अभिनेत्री से मुलाकात के दौरान सुकेश ने अपनी बैरक को ऑफिस बताया था। सूत्र ये भी बताते हैं कि अभिनेत्री बीएमडब्ल्यू कार से तिहाड़ जेल के गेट नंबर तीन पर पहुंची और वहां एक इनोवा आई जो उसे जेल परिसर के अंदर ले गई। पूछताछ के दौरान निकिता तंबोली ने यह बात भी स्वीकार की कि अंदर जाने के दौरान न तो कोई चेकिंग की गई और नहीं आईडी मांगी गई।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: