
वाराणसी। सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे को वापस नहीं लेने पर पीड़िता को धमकाने,लूटपाट और उसकी हत्या का प्रयास करने के मामले में चर्चित पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आगरा सेंट्रल जेल व उसके भतीजे मनीष मिश्रा को जौनपुर जेल से लाकर पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। दूसरे भतीजे सतीश मिश्रा को भी जेल से लाकर पुलिस ने अदालत में पेश किया था। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल 2022 की तिथि मुकर्रर की गई है।
जैतपुरा निवासिनी युवती ने 13 सितंबर 2021 को विजय मिश्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करायी थी। युवती का आरोप है कि उसकी ओर से गोपीगंज थाना में विजय मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमे में बयान बदलने के लिए जेल में बंद विजय मिश्रा की बेटी,दामाद,भतीजे कुछ अवांछनीय लोगों को लेकर उसके घर में घुस आए थे और अपशब्द बोलते हुए उसे सुलह करने के लिए धमकी देने लगे। जब उसने विरोध किया तो सबों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट करते हुए उसकी हत्या का प्रयास करने लगे।