Breaking News

पूर्व मंत्री शाकिर अली का इंतक़ाल

देवरिया (उ.प्र.) : समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शाकिर अली का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

परिवार के सूत्रों ने बताया कि अली मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था, जहाँ रविवार रात करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

देवरिया के करजहाँ गांव के रहने वाले शाकिर अली बनारस में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। वह वर्ष 1993 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने। वह 2002 में सपा के टिकट पर गौरीबाजार से दूसरी बार विधायक बने। उन्हें लघु सिंचाई मंत्री बनाया गया।

परिसीमन में गौरीबाजार विधानसभा समाप्त होने के बाद बनी पथरदेवा सीट से उन्होंने वर्ष 2012 के चुनाव में जीत हासिल की थी।

Tags

Related Articles

Back to top button