Crime

नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया शव का दाह संस्कार करने से मना, पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा

देवरिया दोहरा हत्याकांड

बरहज, देवरिया। जिले के बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में मंगलवार को दो सगे भाइयों की हत्या के बाद बुधवार को पुलिस की निगरानी में परिजन शव को लेकर बरहज के गौरा कटईलवा घाट पर पहुंचे। घाट पर ही परिजन पचास- पचास लाख रूपये मुआवजा और मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए दाह संस्कार करने से रोक दिया। इसको लेकर घाट पर हंगामा होने लगा।

6 थानों की पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही, लेकिन परिजनों ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया। इसको लेकर अफरा- तफरी मच गई। इसी बीच भीड़ आक्रोशित हो गई तो पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में मृतक की पत्नी और पुत्र सहित कई लोगों को हल्की चोटें आईं हैं। काफी देर समझाने बुझाने के बाद सहमति बनने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बरहज थानाक्षेत्र के चकरा नोनार गांव निवासी सगे भाइयों रमेश यादव और कोकिल की मंगलवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गोलीबारी में चार और पथराव में दो लोग घायल हुए थे। रात में करीब दस बजे शव गांव पहुंचा तो परिजनों की चित्कार से पूरे गांव में मातम छा गया। घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया।

बुधवार को सुबह पुलिस को भनक लगी कि परिजन शव लेकर करूअना चौराहे पर पहुंच कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले हैं। इस पर पुलिस सुबह करीब आठ बजे शव को वाहन में लेकर बरहज घाट की ओर निकल पड़ी और परिजन शव के पीछे-पीछे चल पड़े। पुलिस दोनों शवों को लेकर बरहज के कटइलवा घाट पर पहुंची और दाह संस्कार के लिए शव को रख दिया। वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा, सरकारी नौकरी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर दाह संस्कार करने से मना कर दिया, इसको लेकर पुलिस से नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई।

कुछ ही देर में भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। घाट पर भगदड़ मच गई। इस दौरान मृतक रमेश की पत्नी चंपा देवी, बेटा सत्यम, कोकिल की पत्नी रीता, ओम प्रकाश, रोहित सहित अन्य चोटिल हो गए। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम संजीव कुमार, पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव सहित अन्य नेता मौके पर पहुंच गए। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इसको लेकर घाट पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी। सीओ देव आनंद ने बताया कि भीड़ को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button