State

बाढ़ से असम के 14 जिलों में 2.58 लाख लोग हुए प्रभावित

गुवाहाटी । असम में बाढ़ के हालात रविवार को बेहद खराब हो गए। बाढ़ का पानी 14 जिलों में फैल गया है, जिससे 2.58 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ बुलेटिन के मुताबिक, फिलहाल बाढ़ का पानी बारपेटा, बिश्वनाथ, बोनगाईगांव, चिरांग, धेमजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, लखीमपुर, माजौली, नागांव, शिवसागर और तिनसुकिया जिलों में फैला हुआ है।

बुलेटिन के मुताबिक, बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर लखीमपुर जिले में है, जहां 1.05 लाख लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके बाद माजौली में 57,200 लोग और धेमजी में करीब 35,500 लोग जलमग्न क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। एएसडीएमए के अनुसार, 732 गांवों की 24,704.86 एकड़ कृषि भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है। राज्य सरकार ने 10 जिलों में 91 राहत शिविर व वितरण केंद्र शुरू किए हैं, जिनमें 2180 बच्चों समेत 6218 लोगों ने शरण ले रखी है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button