Crime

सड़क हादसे में पांच की मौत, एक गंभीर

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जनपद में मसूरी से वापस आ रहा एक वाहन शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर निचली सड़क पर गिर गया जिस कारण उसमें बैठी एक युवती सहित पांच युवाओं की की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गये।घायल युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सभी देहरादून के दो कॉलेज में अध्ययनरत थे। मृतकों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह 05.30 बजे कोतवाली मसूरी को सूचना झड़ी पानी से सौ मीटर उपर एक वाहन सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें सवार लोग गम्भीर रुप से घायल होने की सूचना मिली। सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुये वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया। मौके पर एक एंडेवर वाहन संख्या यूके 07बीडी 8600 दुर्घटना ग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर उल्टी गिरी हुई थी। कार में छह व्यक्ति (चार युवक, दो युवतियां) थे। जिनमें से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ एक युवती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उसे हायर सेन्टर रेफर किया है।

उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोग आज प्रातः देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे। जिनमें से अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डीआईएमएस कॉलेज गेट, सहसपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष, दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष, तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी, हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष, सभी अध्ययरत, आईएमएस यूनिवर्सिटी, देहरादून, अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागफणी, रामलीला गांउड, पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश और हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र, निवासी एटीपी कालोनी, अनपरा, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष, अध्ययनरत डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून की मृत्यु हो चुकी है। जबकि नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष अध्ययनरत आईएमएस यूनिवर्सिटी का उपचार किया जा रहा है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button