Crime

सड़क हादसा,एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत,तीन घायल

उन्‍नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुये एक सडक हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो की हालत चिंताजनक होने पर लखनऊ रेफर किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे के किलोमीटर 266 पर आगरा से से लखनऊ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलटती हुयी दूसरी लेन पर पहुंच गयी। इस बीच लखनऊ की ओर से आने वाली एक अन्‍य एक्‍सयूवी कार ने उसे टक्कर मार दी।उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में आगरा की ओर से आने वाली कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

उन्होने बताया कि सभी घायलों को रेस्‍क्‍यू करके सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्‍सकों ने दो की हालत चिंता जनक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया है।श्री सिंह ने बताया कि आगरा की ओर से आने वाली डिजायर कार सवार बाराबंकी निवासी थे। परिजनों ने बताया है कि हताहत आगरा ताजमहल देखने गए थे, जहां से परिवार वापस लौट रहा था।

इस हादसे में बाराबंकी के चित्रगुप्‍त नगर निवासी दिनेश कुमार (40), उनकी पत्‍नी अनीता (35), बेटी गौरी (9) , साली प्रीती (25), व सास शांती (60) की मौके पर मौत हो गयी थी जबकि बेटा लक्ष्‍य वीर (11), आर्यन (8) और एक अन्‍य साली प्रिया (20) को गंभीर हालत में सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया है। जिनमें से आयर्न और प्रिया की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है।

लखनऊ की ओर से आने वाली एक्‍सयूवी कार सवार जो वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को जा रहे थे, इस वाहन में किसी को भी चोंटे नहीं आई है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button